धूमधाम से मनाया स्वच्छ दीपउत्सव जिसमें नगर परिषद पार्षद गण एवं कर्मचारी उपस्थित हुए!
बनखेड़ी स्वच्छ दीपउत्सव आओ फैलाए स्वच्छता का प्रकाश नगर परिषद बनखेड़ी”जय श्री राम” का संदेश भारत में भगवान राम से संबंधित त्योहारों जैसे दीपावली जन-जागरूकता: अभियान जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी पार्षद गण एवं कर्मचारी त्योहारों के दौरान लोग एकत्रित होते हैं। यह नारा लोगों से केवल घर की नहीं, बल्कि अपने मोहल्ले, शहर और पर्यावरण की सफाई की जिम्मेदारी लेने का आह्वान करता है।
स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ाव: यह नारा राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के साथ जुड़कर नागरिकों को त्योहारों के दौरान ‘स्वच्छ और हरित दीपावली’ मनाने के लिए प्रेरित करता है, जिसमें प्लास्टिक के उपयोग से बचना और कचरे का सही निपटान करना शामिल है।
में, इस आह्वान का मतलब है कि जिस तरह हम दीये जलाकर अपने घरों को रोशन करते हैं, उसी तरह हमें जागरूक होकर, साफ-सफाई करके अपने पूरे नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।
