वन परिक्षेत्र नर्मदापुरम एवं बनापुरा अंतर्गत फाइन बुड इंडस्ट्रीज आईटीआई आरा मशीन नर्मदापुरम एवं जय भीलटदेव फर्नीचर मार्ट भीलटदेव (पुरा) का किया गया निरीक्षण
नर्मदापुरम। सोमवार 03 नवम्बर को मुख्य वनसंरक्षक अशोक कुमार के मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी नर्मदापुरम मयंक सिंह गुर्जर एवं उपवन मंडलाधिकारी मानसिंह मरावी नर्मदापुरम एवं प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक शशांक जैन के निर्देशन में वन परिक्षेत्र नर्मदापुरम अंतर्गत फाइन बुड इंडस्ट्रीज आईटीआई आरा मशीन नर्मदापुरम की जांच की गई। जांच के दौरान मौके पर स्टॉक रजिस्टर पाया गया संचालक द्वारा बिल बुक प्रस्तुत न करने पर आरा मशीन एवं कैंपस को सील बंद किया गया तथा जांच प्रक्रिया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जारी है।
उपवनमंडलाधिकारी सिवनी मालवा अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र बनापुरा के अंतर्गत जय भीलटदेव फर्नीचर मार्ट भीलटदेव (पुरा) का निरीक्षण एवं जांच कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान स्टॉक रजिस्टर एवं बिल बुक से मौके के सागौन काष्ट एवं लेखा जोखा का मिलान किया गया। मौक़े पर सागौन लट्ठे 650 नग =13.658 घन मीटर सागौन चिरान 206 नग =1.962 घन मीटर पाई गई। जाँच में स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक लेखा जोखा का मिलान नहीं होने के कारण नियमानुसार फ़र्नीचर मार्ट को वनमण्डल अधिकारी नर्मदापुरम के आदेश के तहत सील बंद किया गया। तथा जांच की प्रक्रिया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जारी है।

