NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

कलेक्टर ने शासकीय जनजातीय बालक आश्रम शाला सिद्धपुर का किया औचक निरीक्षण

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गुरुवार को सेमरी हरचंद के समीप स्थित शासकीय जनजातीय बालक आश्रम शाला छात्रावास सिद्धपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास आवासीय विद्यालय की शैक्षणिक एवं आवासीय व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया। कलेक्टर ने छोटे-छोटे विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद करते हुए हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित के प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता का परीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर शिक्षकों को अभी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि बच्चों में सीखने की उच्च क्षमता है। लेकिन उनपर ध्यान दिया जाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने गहन अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की पाठ्यक्रम के अभ्यास और पाठ भी अपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय शासन की बहुत ही महत्वकांक्षी पहल है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। कलेक्टर ने एसी ट्राइबल को संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, अभ्यास एवं सीखने की प्रक्रिया को प्राथमिकता से सुधारना आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के कक्ष, रसोई घर एवं भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर पहुंच कर बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। साथ ही भोजशाला में ही स्थित भोजन कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छात्रावास में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए साथ ही शौचालय सहित अन्य जगहों की सफाई व्यवस्था की अनिवार्य रूप से नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री विवेक नागवंशी, तहसीलदार श्री अनिल झरबडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *