सतना जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचते ही एंबुलेंस ड्राइवर ने संवेदनहीनता दिखाई
सतना । सतना जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचते ही एंबुलेंस ड्राइवर ने संवेदनहीनता दिखाई और घायल मरीज की पत्नी से कहा कि वह एंबुलेंस को साफ करे. बेबस महिला एक बाल्टी में पानी भरकर वाहन को धोने लगी. सतना जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में एक बार फिर संवेदनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
रामनगर से सड़क हादसे में घायल एक मरीज को लेकर आई 108 एंबुलेंस के चालक ने अमानवीयता की हदें पार करते हुए मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस की सफाई करवा दी.
दरअसल, रामनगर निवासी कमलेश रावत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका पैर टूट गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था सतना आते समय रास्ते में मरीज कमलेश रावत की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे उल्टियां हो गईं, जिससे एंबुलेंस का पिछला हिस्सा गंदा हो गया.
