श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा
अयोध्या। कल होने वाले ध्वजारोहण समारोह को लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह केवल एक सार्वजनिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह इस बात का ऐलान भी है कि मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर पवित्र ध्वज फहराएंगे। इसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। राम मंदिर समेत अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा हैनृपेंद्र मिश्रा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि भगवान अब अपने मंदिर में अपने सही स्थान पर विराजमान हैं। भगवान राम का परिवार अब पहले तल पर विराजमान हैं। उनके भाई, उनके परम सेवक हनुमान जी और सीता जी अब पारिवारिक मंदिर में हैं। प्रधानमंत्री जब ध्वज फहराएंगे तो इनकी आरती भी होगी। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम’ भगवान राम के सामाजिक सद्भाव के संदेश के अनुसार निमंत्रितों की सूची बनाई गई है। यह केवल वीआईपी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के भक्त शामिल हैं, जिनमें वे लोग भी हैं जिन्हें पहले कभी आमंत्रित नहीं किया गया।
