“उत्तर भारत में बाढ़ का कहर, बारिश और भूस्खलन से मचा हाहाकार”

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण :-
उत्तर भारत इन दिनों भीषण बाढ़ और लगातार हो रही बारिश की मार झेल रहा है।
भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे राज्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
राजधानी दिल्ली में भी यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाक़ों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पंजाब से अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और लाखों लोग अपने घरों से बेघर होकर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह आपदा कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन का ही नतीजा है, जिसने मौसम के पैटर्न को असामान्य बना दिया है।
सरकार और राहत एजेंसियाँ लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन हालात फिलहाल काबू से बाहर नज़र आ रहे हैं।