भावांतर योजना के तहत पंजीयन की आज अंतिम तिथि नर्मदापुरम में 7 हजार से अधिक किसानों ने 19 हजार से ज्यादा हेक्टेयर रकबे का किया पंजीयन

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी एवं किसान हितैषी योजना भावांतर भुगतान योजना के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है। योजना के तहत पंजीयन करने के लिए सोसायटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र (जिले में स्थापित किए गए है 15 पंजीयन केंद्र), ग्राहक सेवा केन्द्र/एमपी ऑनलाइन कियोस्क, या फिर सीधे “एमपी किसान ऐप” पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले में लगभग 7110 से अधिक किसानों ने 19823 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन किया है। कलेक्टर ने अपील की है कि सभी किसान भाई पंजीयन करें और योजना का लाभ उठाएं। साथ ही अपनी उपज का उचित मूल्य पाएं – समर्थन मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक लेवल कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करे। समस्त कृषक बंधु अपनी कृषि उपज सोयाबीन उचित औसत गुणवत्ता (FAQ) अनुसार विक्रय हेतु मण्डी प्रांगण में ही लायें, जिससे कृषि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये कृषक बंधु विक्रय अधिसूचित मंडी प्रांगण/उपमण्डी प्रांगण में करे। किसानों को मंडी मॉडल रेट के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं विक्रय मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जायेगा।