एसडीएम ने देर रात यात्री बस से पकड़ा 300 किलो संदिग्ध मावा,खंडवा के व्यापारी ने पिपरिया के लिए बुक किया था

नर्मदापुरम । रक्षाबंधन से पहले एसडीएम नीता कोरी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरूवार रात 9.30 बजे खंडवा से आ ही यात्री बस से 300 किलो संदिग्ध मावा की खेप जब्त की गई है। यह मावा खंडवा के एक व्यापारी ने जंभशक्ति बस से बुक किया था। मावा पिपरिया में जाना था, इससे पहले ही नर्मदापुरम बस स्टेंड पर जब्त कर लिया गया। एसडीएम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यात्री बस में भारी मात्रा में मावा रखा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावर ने बताया कि टीम ने बस स्टेंड पहुंचकर संबंधित बस की चेकिंग की। कुल छ: बोरियों में लगभग 300 किलो मावा की खेप बरामद की गई है। पैकेजिंग पर प्रदीप लिखा हुआ है। कार्रवाई रात 11 बजे तक चली। इस दौरान मावे के सेंपल जांच के लिए रखे गए। बाकी मावा कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि मावा जिसने भी खंडवा से मावे को बस पर लोड किया था, उस व्यापारी का मोबाइल नंबर कंडक्टर से मिला, लेकिन उसने काल कट कर दिया। सैंपल भोपाल लेब भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।