कोरीघाट पर एचआईवी जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित

नर्मदापुरम मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रियांशी एजुकेशनल कल्चरल एंड सोशल सोसायटी नर्मदापुरम द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को कोरीघाट पर हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।

शिविर में जर्नल पॉपुलेशन, एएनसी महिलाएं एवं एसटीआई पेशेंटों को एचआईवी, एसटीआई, टीबी तथा हेपेटाइटिस बी एवं सी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही 67 हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच कर समुचित परामर्श प्रदान किया गया। कैम्प में उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, रोग की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई एवं जागरूकता सामग्री (IEC) वितरित की गई।

कैम्प में उपस्थित विशेषज्ञों ने हेल्थ कैम्प में आने वाले हितग्राहियों को एचआईवी/एड्स परामर्श एवं परीक्षण हेतु टोल फ्री नम्बर 1097 के बारे में भी जानकारी दी ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी शंका या समस्या साझा कर सके।

शिविर में डॉ. शुभम सरकार, आईसीटीसी काउंसलर प्रकाश चंद्र यादव, डीआरसी काउंसलर विवेक पटवा, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र द्विवेदी, एसएसके प्रोग्राम मैनेजर सुश्री रक्षा शुक्ला, प्रियांशी टीआई प्रोग्राम मैनेजर सुश्री मीनाक्षी बाथरी, ओआरडब्ल्यू ममता मंडल, आशा बाथरी, काउंसलर सुश्री आरती बेलवंशी, ज्योति एवं नारायण विश्वकर्मा की उपस्थिति सराहनीय रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *