NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

स्वच्छता अभियान के इस पुनीत कार्य में हम सभी को आगे आना चाहिए, यह कायस्थ समाज की अनुकरणीय पहल – विजयपाल सिंह 

नर्मदापुरम । नर्मदा मैया के किनारे घाटों पर चल रहे स्वछता अभियान जैसे पुनीत कार्य में हम सभी को आगे आना चाहिए। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति की यह अनुकरणीय पहल है। हर रविवार घाटों पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, इसकी में प्रशंसा करता हूं और आप सभी पर मां नर्मदा की कृपा बनी रहे इसकी कामना करता हूं। यह बात रविवार को स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा नर्मदा की साफ सफाई अभियान अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मां नर्मदा के घाटों को को स्वच्छ रखना है। मातृ शक्ति द्वारा नर्मदा किनारे से फूल माला व अन्य सामग्री को मातृशक्ति द्वारा निकाला जाता है। मैं ऐसे मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं । उन्होंने कहा कि हमारा नर्मदा पुरम संपूर्ण विश्व में जाना पहचाना जाता है । इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सीबी खरे, केशव देव वर्मा, मनोज वर्मा, गुड्डू वर्मा, सुरेन्द्र यदु, लालता प्रसाद, दुलारे, आदित्य दीपक थापक मंजू श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, अनीता वर्मा, जानकी, श्रद्धा यदु, अदिति वर्मा, रश्मि वर्मा, नेहा थापक, रश्मि सक्सैना , रश्मि वर्मा ,अश्वनी वर्मा ,विजय वर्मा अशोक वर्मा मौजूद थे।

बांद्राभान बाई राम आश्रम में एक पहल शुरू की है कि पॉलीथिन का नहीं करेंगे उपयोग

विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने कहा कि बांद्राभान आश्रम में एक पहन शुरू की गई है। जो भी व्यक्ति चाहे वह परिक्रमावासी हों या आम आदमी पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे, इसका संकल्प दिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि बांद्रा भान बाय राम आश्रम में श्रद्धालु से निवेदन किया जाता है कि वह पॉलिथीन का उपयोग न करें। हमारे आश्रम से ही हमने हर व्यक्ति से इस पहल के लिए अपील की है। हमारे नर्मदा परिक्रमा वासी भी इस आश्रम से निकलते हैं और उन्होंने भी यह संकल्प खुद ने भी लिया और लोगों को भी दिलाते हैं कि हमें पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है । आश्रम में परिक्रमा वासियों के लिए सदा व्रत का यह कार्यक्रम निरंतर चलते आ रहा है। यह सब मां नर्मदा की कृपा का आशीर्वाद है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *