NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

सोहागपुर विधानसभा में ग्राम दमदम से चिल्लई तक यूनिटी मार्च, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का दिया संदेश

नर्मदापुरम । सोहागपुर विधानसभा के ग्राम दमदम से चिल्लई तक विशाल यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में यूनिटी मार्च का ‌आयोजित हो रही। उसी श्रृंखला में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा ‌सांसद दर्शन सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। दमदम में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा के पश्चात यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया गया। दमदम से प्रारंभ होकर गुर्रा, सिलारी ग्रामों से होते हुए यात्रा ग्राम चिल्लई पहुंची। पूरे रास्ते में देशभक्ति और एकता को दर्शाते पोस्टर, बैनर और नारों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाए रखा, जगह जगह ग्रामवासियों ने यात्रा का स्वागत किया। यूनिटी मार्च के समापन के अवसर पर ग्राम चिल्लई में लगभग 37.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी मुख्य अतिथि रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद माया नारोलिया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विजय पाल सिंह  ने  की ।

कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश की एकता, अखंडता और मजबूत प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी थी। उन्होंने युवाओं से उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विनय यादव, जिला पंचायत सदस्य शकुन चौरे, नीतू यादव, महेंद्र यादव बहादुर चौधरी ,आशुतोष तिवारी, उमेश पटेल, दीपक महालहा , कुंअर सिंह यादव, निखिलेश चतुर्वेदी, नीतिराज सिंह पटेल, प्रयागराज रघुवंशी, रोहित गौर , योगेंद्र सिंह राजपूत, हंसराज सिंह, सुरेश पटेल , मुकेश तिवारी, सावित्रीबाई विमलेश ,आकाश तिवारी, ब्रजकिशोर पटेल, विपिन यादव, रामफल पटेल, दिलीप पटेल, मुकेश पटेल, कुलदीप रावत, विकास पटेल, अरुण मलैया, राजेश मीना सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्रामीण जन युवाओं महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *