सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल भरकर भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए हजारों कांवड़िए

नर्मदापुरम। सेवा का संकल्प जन कल्याण समिति भोपाल के तत्वाधान में शनिवार को हजारों कांवड़िए मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर भोपाल के लिए रवाना हुआ है। कांवड़ यात्रा चेतन भार्गव के नेतृत्व में नर्मदापुरम से भोपाल तक विशाल कांवड़ यात्रा निकली। यात्रा संयोजक श्री भार्गव ने बताया कि कांवड़ यात्रा में कांवड़िए नर्मदापुरम से नर्मदा का जल भरकर पुराने भोपाल स्थित बाबा बटेश्वर महादेव मंदिर तक जाएंगे यहां सभी भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। इस कावड़ यात्रा में शामिल होने एक हजार से अधिक कांवड़िए शनिवार देर शाम को ही नर्मदापुरम पहुंच गए थे। सुबह 8 बजे आचार्य सोमेश परसाई ने विधि विधान से माँ नर्मदा व कावड़ कलश का पूजन कराया। इस दौरन आचार्य सोमेश परसाई ने कहा कि सभी कांवड़िए इस श्रावण मास में कठिन यात्रा कर महादेव को जल अर्पण करेंगे। आप सभी कांवड़िए त्याग, तपस्या और समर्पण रूपी जल लेकर निकल रहे है। कावड़ यात्रा सेठानी घाट से शुरू हुई। कावड़ यात्रा में सबसे आगे अपने हाथों में तिरंगा थामकर यात्रा संयोजक चेतन भार्गव चल रहे थे। यात्रा शहर के सराफा चौक , न्यू जयस्तंभ चौक , सातरास्ते होते हुए ओवरब्रिज तिराहे से बुदनी के लिए रवाना हुई। सुबह सेठानी घाट पर मां नर्मदा के पूजन के समय राज्यसभा सांसद माया नारोलिया , भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, हंस राय, प्रशांत तिवारी, वंदना दुबे, मनीष परदेशी, नीतेश खंडेलवाल, प्रदीप श्रीराम , आशीष गुप्ता, रोहित शर्मा, श्रीराम सगर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। दोपहर 12 बजे यात्रा बुधनी के लिए रवाना हुई। यह यात्रा बरखेड़ा , ओबेदुल्लागंज , मंडीदीप , मिसरोद होते हुए पुराने भोपाल स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर 28 जुलाई सोमवार को पहुँचेगी यहां माँ नर्मदा के जल से महादेव का अभिषेक होगा। कावड़ यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी करते चल रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *