भोपाल चौराहे का सौंदर्यीकरण का कार्य जारी मां नर्मदा की प्रतिमा होगी स्थापित, अतिक्रमण हटेगा आर्किटेक्ट टीम ने किया निरीक्षण ।

नर्मदापुरम् । शुक्रवार को भोपाल चौराहे का गुजरात की आर्किटेक्ट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के ईई द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नपा के उपयंत्री अंबक पाराशर, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे और आर्किटेक्ट एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उपयंत्री पाराशर ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में भोपाल चौराहे का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को गुजरात की आर्किटेक्ट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। नपा द्वारा सर्वे एजेंसी को 15 दिवस के अंदर ड्राइंग सम्मिट करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा एनओसी और ड्राइंग प्राप्त होने के बाद नपा द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि यह कार्य नवंबर माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
ध्यान रहे कि नगर विकास को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव की विशेष रूचि के चलते अभी तक मीनाक्षी चौक का, नर्मदा महाविद्यालय चौराहे और उसकी क्रम को आगे बढ़ते हुए भोपाल चौराहे का सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही भोपाल चौराहे पर मां नर्मदा की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। जिससे नर्मदापुरम् नगर नए लुक में दिखने लगेगा।