दीपोत्सव के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन पूरी तरह सतर्क

नर्मदापुरम। दीपावली पर्व के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार समस्त अनुविभागों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों द्वारा पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। पर्व एवं आयोजनों के दौरान लगने वाले बाजारों एवं पटाखा क्षेत्रों का निर्धारण कर दुकानों का आवंटन किया गया है, जिससे स्थानीय व्यापारी सुगमता के साथ विक्रय कार्य कर सकें। साथ ही पटाखा बाजारों में सुरक्षा मापदंडों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
त्योहारों के मद्देनज़र मिलावटी खाद्य सामग्री पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। खाद्य एवं मिष्ठान भंडारों से मिठाई एवं खाद्य सामग्री के नमूने लेकर उनकी नियमित जांच की जा रही है। इसके साथ ही नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम तहसीलदार नगर श्रीमती सरिता मालवीय एवं उनके सहयोगी दल द्वारा आवासीय क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहे के पास अवैध रूप से पटाखों के भंडारण एवं विक्रय किए जाने पर मौके स्थल पहुंचकर जांच की गई। इसी प्रकार गुप्ता ग्राउंड में पटाखा बाजार में दुकानों की जांच कर दुकानदारों को आवश्यक सुरक्षात्मक सावधानियां बरतने के लिए निर्देशित किया गया। एसडीएम इटारसी द्वारा भी दीपावली बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की गई। इस दौरान तहसीलदार शक्ति तोमर एवं अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा। एसडीएम सोहागपुर सुश्री प्रियंका भलावी के नेतृत्व में राजस्व एवं नगर पालिका अमले द्वारा पटाखा बाजार का निरीक्षण कर सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। एसडीएम द्वारा मॉक ड्रिल कर अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित की गई। साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सभीं पटाखा व्यापारियों और आम जन को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव प्रदर्शन (फायर डेमोंस्ट्रेशन) का आयोजन किया गया।
एसडीएम सिवनी मालवा द्वारा भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था, पटाखा बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कार्यवाही किए जाने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार डोलरिया ने शहर के पटाखा बाजार का निरीक्षण व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय एवं अन्य सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। तहसीलदार बनखेड़ी अंजू लोधी द्वारा भी नगर परिषद अमले के साथ फटाका बाजार का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व सभी दुकानों पर फायर सेफ्टी इक्विपमेंट रखे जाने के निर्देश दिए। ग्राम शिवपुर तहसील सिवनीमालवा में भी फटाका दुकानो का निरीक्षण किया गया।
जिला मुख्यालय पर भी धनतेरस पर्व, नरक चौहदस पर्व व दीपावली पर्व के साथ साथ कार्तिक अमावस्था पर्व होने के कारण नर्मदा नदी के सेठानी घाट, अन्य घाटों, मुख्य बाजार, फटाखा बाजार गुप्ता ग्राउण्ड पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु व आमजन एकत्रित होने को दृष्टिगत रखते हुए उक्त पर्व के दौरान भीड प्रबंधन, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश से तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी नगर नर्मदापुरम श्रीमती सरिता मालवीय, नायब तहसीलदार नगर नर्मदापुरम श्री हंस कुमार कुमार एवं प्रभारी तहसीलदार नजूल नर्मदापुरम श्री तुलसीराम गायकवाड की ड्यूटी लगाई गई है।