NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

थाना पथरौटा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के आरोपियो को 12 घंटे में किया गया गिरफ्तार 

इटारसी। दिनांक 22/10/2025 को फरियादी राजकुमार पटेल पिता बलराम पटेल उम्र् 50 साल निवासी बोरतलाई द्वारा थाना पथरौटा जिला नर्मदापुरम् उपस्थित होकर उसके खलियान से फरियादी के महिन्द्रा 585 DI XP PLUS कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 05 जेडई 4387 एवं एक ट्राली कीमती 6,50,000 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने बाबत् रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से थाना पथरौटा में अपराध क्रमांक 266/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पथरौटा द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर निर्देश प्राप्त किए गए। थाना प्रभारी पथरौटा द्वारा मय हमराह बल के रवाना होकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की तलाश पतारसी हेतु मामूर मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी किक्कर सिंह पिता पिता करनाल सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी किरचे फिरोजपुर पंजाब , सुभाष पिता जोगिंदर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी छोटा सिंधुवाला सदर पंजाब को घेराबंदी कर जिला विदिशा म.प्र. मे पकड़ कर घटना में चोरी हुआ मसरूका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 05 जेडई 4387 तथा ट्रेक्टर की एक ट्राली कुल कीमती 6,50,000 रुपये आरोपियों से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा ( भापुसे ) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं  एस. डी. ओ. पी  इटारसी  वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पथरौटा द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उप निरी संजीव पवार थाना प्रभारी पथरौटा, प्र.आर. 423 कमलेश मण्डलोई, आर.213 मनोज डोगरे, आर. 914 आकाश बारस्कर सायबर सेल से आर.907 दीपेश सोलंकी एवं आर. 905 संदीप यदुवंशी की विशेष सराहनीय भूमिका रही हैं ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *