थाना कोतवाली एवं देहात नर्मदापुरम क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा भोपाल से किया गिरफ्तार

नर्मदापुरम। 1 अक्टूबर को शहर में आधे घंटे में हुई 2 चेन स्नेचिंग की घटना के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
फरियादिया सोनिया पति वैभव चौरे उम्र 35 साल निवासी हिंगलाज कालोनी कालिका नगर बाबई रोड ने रिपोर्ट किया की दिनांक 01/10/25 को अपने पति वैभव चौरे एवं बेटी वैदेही के साथ स्कूटी से हरदा बायपास स्थित विनायक काम्प्लेक्स में हमारी दुकान पर जा थे स्कूटी मेरे पति चला रहे थे तथा मैं स्कूटी पर पीछे बैठी थी , जैसे ही शाम करीब 06/00 बजे हम लोग इटारसी नर्मदापुरम पर बने डबल फाटक ओवर ब्रिज पर नर्मदा अपना अस्पताल के पास पहुचे तभी इटारसी तरफ से एक बिना नंबर की पल्सर मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आये और अचानक से पीछे बैठे व्यक्ति ने जल्दी से मेरे गले में पहनी हुई सोने की चेन जिसमे सोने का पैंडल लगा हुआ था झपटा मार कर झपट लिया और वहा से तेजी से भाग गये, तीनो लड़के मोटर साईकिल पर सवार होकर मास्क लगाकर चेहरा कवर किये हुए थे कि रिपोर्ट पर थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 304,3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 01/10/2025 को फरियादिया मोनिका उमरिया पति नरेंद्र उमरिया उम्र 40 साल निवासी कमला हाईटेक सिटी कुलामडी रोड नर्मदापुरम ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/10/25 को अपनी स्कूटी से लड़की को लेकर बाजार जा रही थी कि करीब शाम 05/30 बजे जैसे ही जिला अस्पताल तिराहा चाणक्य फोटो काफी के सामने पहुचे कि पीछे से एक मोटर साईकिल पर सवार 03 लड़के आये और पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे गले में पहना हुआ सोने के मंगल सूत्र पर हाथ से झपटा मारा जिससे मंगल सूत्र का पैंडल टूट कर उसके हाथ में चला गया बाकी चेन मेरे गले में ही रह गई तीनो लड़के मोटर साईकिल पर मास्क लगाकर चेहरा कवर किये हुए थे जो हीरो हौंडा शोरुम तरफ भाग गए, की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध क्रमांक 784/25 धारा 304,3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।