NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अडीबाजी एवं हत्या के प्रयास मैं आरोपियों को, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार ।

नर्मदापुरम। शनिवार रात्रि को बजरंग चौक ग्वालटोली में दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते विवाद, फायरिंग धमकी एवं अडीबाजी की घटना घटित हुई। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा घटना से संबंधित दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर फरियादी अनुज पिता रामगोपाल मेषकर उम्र 19 वर्ष निवासी बजरंग चौक ग्वालटोली नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर आरोपीगण सूरज पिता राजू कुचबंदिया (उम्र 23 वर्ष) एवं सागर पिता राजू कुचबंदिया (उम्र 24 वर्ष) द्वारा पार्किंग विवाद के चलते गाली-गलोज, मारपीट तथा पिस्टल से फायर कर जान से मारने का प्रयास करने पर अपराध क्रमांक 886/2025 धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कराया गया एवं फरियादी सूरज पिता राजू गौहर उम्र 23 वर्ष निवासी बजरंग चौक, ग्वालटोली, नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर अभियुक्त प्रथम पिता रामगोपाल मेषकर उम्र 23 वर्ष एवं अनुज पिता रामगोपाल मेषकर उम्र 18 वर्ष को विरुद्ध उसका रास्ता रोककर अड़ीबाजी करने तथा धमकी देने साथ ही आरोपियों द्वारा फरियादी से गाली-गलोज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 887/2025 धारा 126 (2), 119 (1), 296, 351(3), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। दोनो प्रकरणों में आरोपीगण आरोपी  सूरज पिता राजू कुचबंदिया / गौहर उम्र 23 निवासी बजरंग चौक ग्वालटोली नर्मदापुरम, सागर पिता राजू कुचबंदिया उम्म्र 24 निवासी बजरंग चौक ग्वालटोली नर्मदापुरम, प्रथम पिता रामगोपाल मेषकर उम्र 21 निवासी बजरंग चौक के पास नर्मदापुरम एवं अनुज पिता रामगोपाल मेषकर उम्र 19 निवासी बजरंग चौक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरी. कंचन सिहं ठाकुर व्दारा उनि हेमंत निशोद, उनि जितेन्द्र चौहान, उनि विशाल नागवे, सउनि संजय रघुवंशी, प्र.आर. रीतेश यदुवंशी, प्र.आर. पुष्पेन्द्र, प्र.आर. श्याम सिह, प्र.आर. चेतन, प्र.आर. राजकुमार तिवारी, आर. कमलेश, आर. पर्केश, आर. धर्मेन्द, आर. सतीष, आर. रीतेश, आर. प्रदीप, आर. विक्की, आर. पकंज, आर. रवि, आर. वैभव श्रीवास्तव, आर. रामकुमार की टीम गठित कर आरोपियो की तलाश कर गिरफ्तार किया। आरोपी सूरज कुचबंदिया / गौहर पिता राजू गौहर से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल एवं खोखे जप्त किये गये है। गिरफ्तार शुदा आरोपी आदतन अपराधी है जिनके विरुध्द थाना कोतवाली में पूर्व से भी प्रकरण पंजीबध्द है। आरोपीगणों के विरुध्द पूर्व में भी अपराध पंजीबध्द है, प्रकरण की विवेचना जारी है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *