जनजातीय गौरव दिवस पर स्वास्थ्य संस्थाओं में हुए जांच शिविर
नर्मदापुरम। भगवान विरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले के जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। जिला अस्पताल के एनसीडी परिसर में सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले की देखरेख में आयोजित शिविर में नागरिकों की सिकल‑सेल स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, मुख सिहत अन्य जांचें निःशुल्क की गईं। जांच के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण भी मुफ्त में किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया तथा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिविर में डॉ. डी. सी. किंगर, आरएमओ डॉ. गजेंद्र यादव, एमडी डॉ. संदीप साहू, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनील जैन, एनसीडी नोडल डॉ. उदित भट्ट तथा कई पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
