मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर सजी सुरमई संध्या, श्रोता हुए मंत्र मुग्ध म्यूजिक जॉन की शानदार प्रस्तुति

नर्मदापुरम। म्यूजिक मेनिया सोसायटी फॉर सोशल एंड कल्चरल वेलफेयर के म्यूजिक ज़ोन ने स्वर्गीय रफी साहब की पुण्यतिथि के मौके पर रफी के गीतों से सजी एक सुरमई संध्या का आयोजन किया गया। ” आया सावन झूम के” जिसमें रफी साहब के गए सभी विधाओं के गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी के पंडित रामलाल शर्मा स्कूल के सभागृह में आयोजित इस रंगारंग प्रोग्राम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित भवानी शंकर शर्मा विशेष अतिथि भोपाल से आए मशहूर संगीत तक एवं आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट, म्यूजिक जॉन के संरक्षक पंडित गिरजा शंकर शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी राकेश फौजदार के साथ म्यूजिक जोन के अध्यक्ष असीम विश्वास एवं उपाध्यक्ष वरिष्ठ संगीतज्ञ राम परसाई एवं मुकेश जैन ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे से कलाकार अनेक गौर ने “तेरी प्यारी प्यारी सूरत” को गाकर कार्यक्रम का आगाज किया। मोहम्मद इमरान और भाग्यश्री दसीला ने टाइटल सॉन्ग “आया सावन झूम के” से सारी महफ़िल में जोश भर दिया| असीम विश्वास ने “खोया खोया चाँद” |शिवपुरी से आए पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकर ने “न झटको जुल्फ से पानी” गाकर माहौल रोमांटिक कर दिया, इसी रोमांटिक माहौल को और हसीन बनाया मुकेश गढ़वाल ने “तू मेरे सपनों की रानी बनेगी”बड़ी ही खूबसूरती से निभाया| सावन में बिरहा की आग में जलते किसी प्रेमी के दिल की आवाज को म्यूजिक ज़ोन के सचिव और कार्यक्रम के संचालक सईद कुरैशी ने “अकेले हैं चले आओ जहां हो” गाकर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया| टूटे हुए दिल से निकलती भावनाओं को बयां करता गीत “क्या हुआ तेरा वादा” गाया।
मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया
कार्यक्रम में गंगाराम सोनिया ने “मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया” गाया। मध्य प्रदेश ग्राम सड़क के जनरल मैनेजर मनोज चौधरी ने “छू लेने दो नाजुक होठों को” कु.रितु कुलश्रेष्ठ ने “छुप गए सारे नजारे” म्यूजिक जोन के मंच पर पहली बार अपना गीत गुनगुनाने आए बैंक के ब्रांच मैनेजर वैभव शुक्ला ने “जनम जनम का साथ है” बड़े शानदार अंदाज में पेश किया, साथ ही कमल म्यूजिकल के संचालक अनूप गौर ने असीम विश्वास के साथ “न किसी की आंख का नूर हूं” बड़े ही संजीदा अंदाज में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजेश भट और मिंटू मालवीय का विशेष सम्मान किया गया साथ ही म्यूजिक जोन के मंच पर पहली बार अपना प्रदर्शन करने वाले वैभव शुक्ला एवं अनूप गौर का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे नरेंद्र तिवारी,विवेक भदोरिया, अलोक राजपूत,कमलेश सक्सेना, मशहूर तबला वादक एवं पूर्व व्याख्याता पंडित रामसेवक शर्मा,आनंद नामदेव साहित्यकार महेश मूलचंदानी बाबूलाल कदम, कपूर नागर,भोपाल से मो. रफ़ी अकादमी के संचालक गुलाम कादर, डॉ विजय महंत, नूतन अग्रवाल,संगीत प्रोफेसर प्रेमकांत कटकवार| परासिया से शहजाद खान,सुभान खान डॉ मुद्दसिर खान, शहनाज़ खान अर्शी खान, शहाना परवीन, सदफ खान दिलीप गौड़, राजेश, हरनाम सिंह, प्रेमनारायण त्रिपाठी, मयंक, राजेश कुलश्रेष्ठ, अग्रवाल जी, मनीष तिवारी,उमरदाद खान, राजेंद्र गिरी, रामलाल गौर, गणेश महंत, आहूजा जी, सिद्धार्थ चौहान,सफीक खान,अनुराग व्यास एवं इंग्लिश ज़ोन के राजेश,मयूर, राहुल, ब्रजेश, सय्यम और म्यूजिक ज़ोन के परिवार के सदस्य एवं भारी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।