पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया बांद्रा भान मेले का भ्रमण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नर्मदापुरम। कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर बांद्राभान मेले में श्रद्धालुओं की निरंतर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा बांद्राभान घाट पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को पूर्ण सजगता एवं सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने SDRF टीम के साथ घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने एवं निर्धारित सीमा के भीतर ही स्नान करने की अपील की। इसके साथ ही नावों के माध्यम से सतत पेट्रोलिंग करने तथा जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले परिसर में वाहन पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया और यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी यातायात को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, ए डी एम राजीव रंजन पाण्डे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम जीतेंद्र पाठक भी उपस्थित रहे।
