सड़क दुर्घटनाओं में इस वर्ष हुई वृद्धि, दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक उतरे सड़क पर

नर्मदापुरम। यातायात पुलिस द्वारा घटना समय और घटना स्थल के अनुसार दुर्घटना बहुल क्षेत्रों को चिन्हित किया गया
पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति और लापरवाही होना पाया जाने पर उन सड़को पर जहां दुर्घटना ज्यादा हो रही थी गति नियंत्रित करने हेतु रेडियम लगे सुस्पष्ट ड्रम के जिग जैग बैरियर लगाने के निर्देश दिए थे , जिसके पालन में थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
आज पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने हरदा सीमा तक के दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का अवलोकन किया, रसूलिया रोड से पंखी तिराहा होते हुए थाना देहात, डोलरिया, सिवनी मालवा और शिवपुर थाने के स्थलों का अवलोकन किया
सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु तात्कालिक उपाय करने हेतु आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सौरभ पांडेय, थाना प्रभारी डोलरिया उनि खुमान सिंह पटेल, सिवनी मालवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार दुबे और शिवपुर थाना प्रभारी उनि विवेक यादव को मौके पर दिए
भ्रमण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा और SDOP महेंद्र सिंह चौहान साथ रहे ,
दीर्घकालिक उपाय के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और सड़क इंजीनियरिंग से संबंधित बिंदुओं को चिन्हित किया जा रहा, सड़क पर गड्ढों, रेडियम पेंट, शोल्डर भरवाने, साइनेज लगाने और ब्लाइंड स्पॉट के परिशोधन हेतु संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी से पत्र व्यवहार करने के निर्देश डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा को दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह ने बताया कि अन्य सड़कों का डेटा संग्रह कर समीक्षा की गई है उनका भी शीघ्र भ्रमण कर आवश्यक सुधार के प्रयास किए जाएंगे ।डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज हरदा जिले की सीमा तक के सड़क दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का अवलोकन किया गया है, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क निर्माण एजेंसी मप्र सड़क विकास निगम को आवश्यक सुधार हेतु आदेशानुसार पत्र लिखा जाएगा
सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान, चालानी कार्यवाही के साथ सड़क सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार प्रयास जारी हैं
डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा