जिले में मिलावटी मावा एवं खाद्य सामग्री पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही एसडीएम नर्मदापुरम ने एक क्विंटल से अधिक अमानक मावा किया जप्त

नर्मदापुरम।जिला प्रशासन द्वारा लगातार अमानक खाद्य सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बाहर से आने वाले मिलावटी मावे एवं मिष्ठान भंडार सेबी नियमित मिठाईयां तथा अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल एकत्रित कर उनका परीक्षण किया जा रहा है साथ ही जांच दल द्वारा वाहनों की जांच कर अन्य जिलों एवं क्षेत्र से आने वाले मिलावटी मावे की धर पकड़ भी की जा रही है।
इसी क्रम में एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी द्वारा भोपाल से नर्मदापुरम लाये गए 1 क्विंटल 20 किलो मावा फूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र राणा और नगर तहसीलदार सरिता मालवीय के साथ मिलकर जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानक मावा, पाम आयल डालडा और अन्य सामग्री से मिलकर बनाया गया था जो की नर्मदापुरम शहर में खपाने के लिए यहां पर लाया गया था किंतु सूचना मिलने पर मावे को जप्त किया गया है। मावा किसके द्वारा नर्मदापुरम लाया गया था उसकी जांच की जा रही है। मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।