किसी ने मकान पर अवैध कब्जा करने तो किसी ने दूषित जल प्रदाय की शिकायत की जनसुनवाई में की गई 76 आवेदनों पर सुनवाई
नर्मदापुरम। आम जनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जनसुनवाई के कार्यक्रम में आवेदक की समस्या एवं शिकायतों पर कार्रवाई की जाती है। आज आयोजित जनसुनवाई में 76 आवेदनकर्ताओ ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी विभिन्न समस्या एवं शिकायत के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन एवं अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे ने सभी आवेदनों पर सुनवाई की।
डोलरिया के लखन लाल ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी जमीन पर अन्य कृषक ने कब्जा कर लिया है। सीमांकन के पश्चात यह साबित हो गया है कि वह जमीन उनकी है आदेश जारी होने के पश्चात भी अब तक उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा नहीं मिला है। आवेदक लखन लाल ने शीघ्र ही जारी आदेश का पालन करवाने और उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की। वही खोजनपुर मोहल्ला के अपर लाल पटेल ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि खोजनपुर कचरा मोहल्ले में 40 दिन से पीने का पानी खराब जा रहा है, जिससे उनके मोहल्ले में रहने वाले सभी व्यक्तियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या का जल्द ही समाधान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर श्री पांडे ने तहसीलदार डोलरियां एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदा पुरम को प्रस्तुत आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सोहागपुर के ग्राम गोडी खेड़ी के करण सिंह ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उनके पिताजी का निधन गत दिसंबर माह में हो चुका है लेकिन अभी तक जनपद पंचायत सोहागपुर से अनुग्रह राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने अनुग्रह राशि दिलाने की मांग की। एक अन्य आवेदनकर्ता ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि उन्होंने सहारा समूह में निवेश किया था। निवेश की अवधि सितंबर 2018 में पूर्ण होने के बाद भी उनको जमा राशि 4 लाख 15 हजार 250 रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वह एक छोटे दुकानदार हैं और उनकी बेटी का विवाह होना है। उक्त राशि प्राप्त होने से वे अपनी बेटी का विवाह करा सकेंगे। अपर कलेक्टर श्री पांडे ने एसडीएम नर्मदापुरम को उक्त आवेदक का परीक्षण कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम खरगावली के शुभम यादव ने प्रस्तुत आवेदन बताया कि उनके पिता स्वर्गीय बृजमोहन यादव ग्राम पंचायत मुड़िया बेड़ी में सचिव के पद पर कार्य करते हुए ड्यूटी के दौरान स्वर्गवासी हो गए। पिताजी की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने पिताजी की जगह अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की, ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। अपर कलेक्टर ने प्रस्तुत आवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम को आवेदन का परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज आयोजित जनसुनवाई में मारपीट, अनुकंपा नियुक्ति, अवैध कब्जा हटाने, शराब दुकान बंद कराने, जर्जर मकान ध्वस्त करने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
