वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारीका जन्मदिन धूमधाम से मनाया , नेताओं, अधिकारियों, समाजसेवियों सहित विशिष्टजनों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
नर्मदापुरम। नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी को सोमवार को जन्मदिन के अवसर पर नेताओं , अधिकारियों सहित शहर के विशिष्टजनों ने हार्दिक शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना की । श्री तिवारी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर और मोबाइल, व्हाट्सएप , सोशल मीडिया के माध्यम से श्री तिवारी को बधाई दी। सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी,सांसद माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह , पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल , पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा , पूर्व प्रभारी मंत्री विजेंद्र सिंह, संगठन मंत्री जितेंद्र लिटोरिया, कलेक्टर सोनिया मीना, एएसपी अभिषेक राजन, डीसीपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा सहित शहर के विशिष्ट जनों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना की।
