सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता और अखंडता के संदेश के साथ निकली ‘रन फॉर यूनिटी यात्रा’ सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना
नर्मदापुरम। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले में ‘रन फॉर यूनिटी यात्रा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा यदि कहीं है, तो वह भारत में ही है — गुजरात राज्य के केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’, जो हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की है। यह प्रतिमा हम सभी को अखंड भारत के उस संकल्प की याद दिलाती है जिसे श्री पटेल ने लिया था और अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और बहुमुखी प्रतिभा के कारण उसे उन्होंने पूर्ण रूप से साकार भी किया।
सांसद श्री चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने भी सरदार पटेल को नमन करते हुए उनके राष्ट्रनिर्माण में दिए योगदान को स्मरण किया।
रन फॉर यूनिटी यात्रा का शुभारंभ सेठानी घाट से हुआ, जिसे सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा एसपी ऑफिस परिसर तक निकाली गई, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने इस अवसर पर एसपी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन की याद दिलाई।
इस अवसर पर आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, एसपी सई कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं नागरिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का उत्साहपूर्वक संदेश दिया।

