NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

सड़क सुरक्षा नियमों का प्रभावी ढंग से पालन किया जाए : सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी

नर्मदापुरम। सांसद  दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद  दर्शन सिंह चौधरी द्वारा बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ  हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर  राजीव रंजन पांडे, तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहें।सांसद  ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रभावी ढंग से पालन किया जाए। ऐसे तो पुलिस यातायात तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान सांसद  ने तहसील स्तर पर बस स्टॉपेज निर्धारित किए जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि प्रस्तावित स्थान पर बस स्टॉप तैयार किए जाने के लिए संबंधित एसडीएम एवं आरटीओ तथा यातायात विभाग के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया जाए। बस स्टॉपेज का निर्माण व्यावहारिक दृष्टि से किया जाए जिससे सार्वजनिक सवारी वाहनों में बैठने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना। उन्होंने कहा कि अधिकारी जमीन स्तर पर सार्वजनिक उपयोग के वाहनों का परीक्षण करें। प्रयास करें कि स्वयं वाहनों से यात्रा कर समस्याओं का चिन्हांकन करें।

विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर शर्मा ने कहा कि इटारसी ओवर ब्रिज की मरम्मत तथा रोशनी के लिए बिजली के पोल लगाए जाने हेतु एमपीआरडीसी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आरटीओ द्वारा लगाए जा रहे लाइसेंस निर्माण शिविरों में नगर पालिका परिषदों को भी सम्मिलित कर बृहद रूप से पात्र वाहन चालकों के लाइसेंस बनाए जाने की कार्यवाही की जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों के लाइसेंस शिवरों के माध्यम से बनाए जा सके।

कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा की जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के निराकरण हेतु पीडब्लूडी एवं अन्य निर्माण विभाग आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम सीतासरन शर्मा तथा सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले में सघन चेकिंग की कार्रवाई एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही सतत की जा रही है।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सांसद  ने कहा कि दुर्घटना के दौरान घायल होने वाले लोगों के इलाज के लिए त्वरित प्रतिक्रिया की जाए तथा नागरिकों के बीच शासन द्वारा संचालित राहवीर योजना का भी पर्याप्त रूप से प्रचार प्रसार किया जाए। इस दौरान जिले में अधिक सड़क दुर्घटना वाले मार्गों की चिंतन के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष श्री चौधरी द्वारा निर्देश दिए गए की जिले में राजमार्गों पर निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर गंभीरता से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नगरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए एवं यातायात व्यवस्था सम की जाए तथा स्थाई अतिक्रमण पर भी गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जाए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर शर्मा ने कहा की इस हेतु समर्पित टीम का गठन किया जाए तथा नियमित रूप से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही जिले के विभिन्न मार्गों पर चिन्हित किए गए दुर्घटना स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था की जाए।

बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें सड़क सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन परिवहन एवं यातायात द्वारा तैयार किए गए एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान डीसीपी ट्रैफिक  संतोष मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले में सड़क सुरक्षा के लिए स्कूलों में यातायात नियमों की शिक्षा तथा जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाएं। साथ ही उन्होंने दुर्घटना बहुल सड़कों के सुधार के संबंध के भी रोशनी डाली।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *