NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

रेडक्रॉस ने शिक्षकों व छात्रों को दी सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) जागरूकता अभियान सप्ताह का आयोजन 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है।

इसी क्रम में 16 अक्टूबर 2025 को पं. रामलाल शर्मा स्मृति स्कूल, नर्मदापुरम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री अरुण शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 60 प्रतिभागियों—शिक्षकों एवं छात्रों—ने भाग लिया।

कार्यक्रम में डॉ. राजेश माहेश्वरी, चिकित्सक, जिला अस्पताल नर्मदापुरम ने आकस्मिक दुर्घटना में घायल या बेहोश व्यक्ति की जान बचाने हेतु सीपीआर की सरल एवं प्रभावी तकनीक का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि आपातकालीन स्थिति में समय पर सीपीआर देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है।

इस अवसर पर चेयरमैन  अरुण शर्मा, विद्यालय प्राचार्य  मिश्रा, श्रीमती निशा चौबे, मुकेश श्रीवास्तव, उदित द्विवेदी,  शेरसिंह बड़कुर सहित जिला रेडक्रॉस के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *