महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति का स्थापना दिवस एवं जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुई राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया
नर्मदापुरम । महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति, भरतपुर के स्थापना दिवस, भामाशाह एवं जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी सम्मिलित हुई।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जाट समाज के प्रतिभावान युवाओं तथा भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद माया नारोलिया ने कहा कि समाज के युवा अपनी मेहनत और लगन से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिक बंधुओं से संवाद करते हुए समाज में शिक्षा, एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान, स्थानीय विधायक श्री शैलेश फौजदार, उद्योगपति डॉ. नरेंद्र सिंह फौजदार, समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री रज्जन सिंह तंखा, उद्योगपति श्री देवी सिंह कुंतल, समिति अध्यक्ष श्री सरदार सिंह तथा पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री विकास नारोलिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

