राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया

नर्मदापुरम । संसद भवन स्थित वित्त मंत्रालय कार्यालय में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने मंगलवार को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
सांसद नारोलिया ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में एसपीएम में PM6 मशीन की आवश्यकता को लेकर प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से मुलाकात कर पत्र देकर निवेदन किया था। नर्मदापुरम् (मध्यप्रदेश) स्थित प्रतिभूति कागज कारखाना (एसपीएम) में नई पेपर मशीन (PM6) की स्थापना हेतु वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक निवेश बोर्ड (Public Investment Board) द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2025 को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने पर आज वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया ।
राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि नर्मदापुरम् की पहचान से जुड़ी इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को मंत्री परिषद की कार्यसूची में शामिल कर शीघ्र स्वीकृत कराने की कृपा करें । उन्होंने कहा कि PM6 मशीन की स्थापना से न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि देश में कागज उत्पादन की क्षमता भी सुदृढ़ होगी।