नर्मदांचल क्षेत्र के सर्वागीण विकास, नवीन परियोजनाओं की संभावनाओं एवं संस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

नई दिल्ली। नर्मदांचल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास की संभावनाओं को लेकर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बुधवार को संसद भवन और मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्रियों से शिष्टाचार भेंट कर चर्चा की।
सांसद माया नारोलिया ने संसद भवन स्थित मंत्री कक्ष में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर नर्मदापुरम के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के लिए नवीन भवन की आवश्यकता एवं भूमि स्थानांतरण को लेकर चर्चा की और शीघ्र स्वीकृति व निर्माण का आग्रह किया।
इसके बाद उन्होंने पंचशील भवन स्थित मंत्रालय में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान से मुलाकात की। बैठक के दौरान नर्मदांचल क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। नर्मदांचल क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्रीमती नारोलिया ने शास्त्री भवन स्थित मंत्रालय में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री किशन रेड्डी गंगापुरम से भी भेंट की। इस दौरान नर्मदांचल में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता, उनके दोहन की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों तथा क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।