NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

महिला सशक्तिकरण संसदीय समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सम्मिलित हुई।

तिरुवनंतपुरम। महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर मंथन के लिए संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने सक्रिय सहभागिता की। समिति की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष डॉ. डी. पुरंदेश्वरी ने की।

बैठक के दौरान विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 (पॉश अधिनियम) के प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। इस क्रम में वीएसएससी, एससीटीआईएमएसटी, सीएसआईआर-एनआईआईएसटी, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), केंद्रीय महिला आयोग (सीडब्ल्यूसी), स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया और आईसीएआर-सीटीसीआरआई के अधिकारियों ने समिति को प्रस्तुतीकरण दिया।
इसके अलावा, एनटीपीसी, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन, आरईसी, पीएफसी तथा सीपीआरआई के साथ भी पॉश अधिनियम, 2013 के अनुपालन और कार्यस्थलों पर सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण संवाद हुआ।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बैठक में महिला सुरक्षा, जागरूकता और कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सभी संस्थानों को संवेदनशीलता के साथ जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण मिल सके।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *