NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भावांतर योजना की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान हुए शामिल

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गुरुवार को भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के कृषक बंधुओं को लाभान्वित करते हुए सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम देवास जिले में संपन्न हुआ, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपए की राशि अंतरण की। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद  दर्शन सिंह चौधरी, सुश्री राजो मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष  पंकज चौरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष  भूपेंद्र चौकसे, महेंद्र यादव, राहुल चौरे, प्रयागराज रघुवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ, जिसमें अतिथियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भावांतर योजना इसका सशक्त उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की दूरदर्शी सोच के कारण किसानों को सम्मान निधि के साथ-साथ भावांतर योजना का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और मध्य प्रदेश शासन जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किसानों को हरसंभव संबल प्रदान कर रहा है।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि भावांतर योजना मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी और किसान हितैषी योजना है, जो यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 2900 से अधिक किसानों ने अपनी उपज का विक्रय इस योजना के अंतर्गत किया है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर मॉडल रेट के आधार पर भुगतान किया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी।

सुश्री राजो मालवीय ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सदैव किसानों के हित को सर्वोपरि रखा है। तय समयसीमा के भीतर किसानों को भावांतर की राशि का भुगतान यह प्रमाणित करता है कि सरकार किसान हित में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का मूल्य सीधे बैंक खातों में अंतरित करना शासन की पारदर्शी नीति का प्रतीक है।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि नर्मदा पुरम जिले में भावांतर योजना का सफल क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें किसान बंधु, जिले के समस्त जनप्रतिनिधीकरण एवं प्रशासनिक अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि किसानों द्वारा 51 हजार क्विंटल से अधिक मात्रा में सोयाबीन का विक्रय किया जा चुका है। जिले में योजना के तहत की जाने वाली प्रक्रियाओं को अत्यधिक पारदर्शी बनाया गया। साथ ही भावांतर योजना की पारदर्शिता को कायम रखते हुए किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज सिंगल क्लिक से किया जा रहा है। उक्त प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर कोई मध्यस्थ नहीं है — राशि सीधे शासन द्वारा किसानों के खातों में अंतरित की जा रही है।

इस अवसर पर एसडीएम निलेश शर्मा, उप संचालक कृषि  जे. आर. हेडाऊ, प्रशासनिक अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *