जनसुनवाई में 77 आवेदाकों की समस्याओं पर सुनवाई हुई
नर्मदापुरम। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने जनसुनवाई कक्ष में कुल 77 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया। जनसुनवाई के दौरान कई आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
ग्राम धनासिरि, पिपरिया निवासी हल्के वीर ने राजस्व रिकॉर्ड मे नाम दुरुस्त किए जाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर सीईओ जैन ने अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया को समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह संजय कुमार गुप्ता की डी-लिंकिंग संबंधी समस्या का समाधान मौके पर ही ई-गवर्नेंस अधिकारी द्वारा कर दिया गया। एक अन्य मामले में नर्मदापुरम निवासी तुलसा बाई ने अति-वर्षा से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सहायता हेतु आवेदन दिया, जिस पर जैन ने संबंधित अधिकारी को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम दांडीवाड़ा, केसला निवासी आशुतोष बाजपेयी ने उनके पिता जो की जनजाति कार्य विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे के निधन के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवेदनदिया, जिस पर श्री जैन ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने हेतु निर्देश दिए।
सीईओ हिमांशु जैन ने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत सीमांकन,आवास, शिक्षा, अवैध अतिक्रमण राजस्व जैसी अन्य समस्याओं का समाधान किया।
संयुक्त कलेक्टर सुनील जैन,डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
