मां नर्मदा जन्मोत्सव उत्सव की तैयारियां हुई तेज नपा द्वारा घाट, हटाई जा रही मिट्टी
नर्मदापुरम । मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं नगर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान तेज कर दिया गया है। विगत एक सप्ताह से घाटों की पानी मोटर लगाकर धुलाई की जा रही है। इसके साथ ही घाटों की पुताई कार्य भी शुरू हो गया है।
नोडल अधिकारी दीक्षा तिवारी ने बताया कि मां नर्मदा जन्मोत्सव और नगर के गौरव दिवस की तैयारियां नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर शुरू की जा चुकी है। घाटों की सफाई कर पुताई कार्य शुरू हो चुका है। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि लगातार घाटों की सफाई कराई जा रही है। जमीं मिट्टी को हटाने के लिए पानी के प्रेशर से घाटों को धोया जा रहा है। साथ ही घाटों की पुताई कार्य भी शुरू हो चुका है।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा ने बताया कि मां नर्मदा जयंती महोत्सव एवं नगर के गौरव दिवस मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी से आग्रह है कि मां नर्मदा के घाटों पर किसी भी प्रकार से गंदगी न करें। घाटों पर पालिथिन, साबुन और शैंपू प्रतिबंधित है। इनका उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है।
