NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

पुलिस द्वारा आज तड़के तड़के सुबह अम्बेडकर वार्ड कुचबँदिया मोहल्ले मे अवैध शराब के विरुद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही

पिपरिया । पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम् साई कृष्णा एस थोटा (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया आदित्य सेन की टीम द्वारा आज सुबह 07 बजे कुचबँदिया मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड इतवारा बाजार मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन मे विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री व निर्माण एव परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में महुआ लहान एवं कच्ची शराब को जप्त किया गया है । जिसमें करीबन 1100 किलोग्राम महुआ लाहान जिसकी कीमती लगभग 55000 हजार रूपये को नष्ट किया गया व 40 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 4000 हजार रुपए , उक्त पकड़े गए महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया है वही पकड़ी गई कच्ची शराब को भी जप्त कर उक्त आरोपीगण के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत 07 प्रकरण दर्ज किये गए।

कार्यवाही मे शामिल थाना स्टेशन रोड प्रभारी आदित्य सेन सउनि भगवानदीन, प्रधान आर साजिद अली, प्रधान आर रवीश बोहरे, प्रधान आर नंदकिशोर, आर चालक राधेश्याम,आर अजय चौहान,आर प्रभाकर चौधरी,आर रोहित ठाकुर, आर राहुल इंदुलकर,महिला आरक्षक इशिका दुबे,महिला आर वंदना उइके की टीम द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही की गयी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *