पुलिस की ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान जारी, चालान कर 20900 रुपए जुर्माना वसूल किया ।
नर्मदापुरम । पुलिस द्वारा नए साल के आगमन से दो दिन पूर्व ही ड्रिंक एंड ड्राइव वाले चालकों के विरुद्ध अभियान जारी कर दिया है
इस अभियान में पूरे जिले भर में चेकिंग के दौरान 24 चालक नशे में पाए गए जिनके वाहन जप्त किए गए हैं और न्यायालय में इनके विरुद्ध चालान पेश करने की तैयारी की जा रही है
इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 65 वाहनों का चालान किया जा कर जुर्माना 20900 रुपए वसूल किया गया है । नर्मदापुरम पुलिस ने जनसेवा व सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने के उद्देश्य को साकार करने के प्रयास में नववर्ष के अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा, दुर्घटना-रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। नववर्ष 2026 में नर्मदापुरम पुलिस की शून्य घटना- शून्य दुर्घटना के अनुसार सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सलाह दी गई ।
