पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल उपाय है वृक्षारोपण

जिला ब्यूरो निर्भय शर्मा
अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में तथा वन विभाग के सहयोग से 25 सितम्बर 2025 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल और प्रभावी उपाय वृक्षारोपण है। वृक्ष ही धरती के वास्तविक रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर को हराभरा बनाए रखना केवल एक संस्थागत दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।
इस अवसर पर डॉ. नीरज श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो. पूनम धांडे, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, प्रो. शाहबाज खान, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. सूरज पारवानी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पौधों की महत्ता एवं संरक्षण के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।