थाना पथरौटा पुलिस को चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी बीरेन्द्र कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पथरौटा द्वारा टीम गठित कर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल मशरूका पूर्ण रूप से बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की तलाश पतारसी हेतु मामूर मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर राजेश उर्फ राजा पिता स्व. दिलीप धुर्वे उम्र 24 साल निवासी सदर बैतूल से घटना में चोरी हुआ मसरूका इलेक्ट्रिक झटका मशीन एवं बैटरी कीमत 10,000 रू. बरामद की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
दिनांक 27/09/2025 को पथरौटा थाना में उपथित होकर फरियादी विपिन गालर पिता भैयालाल गालर उम्र 40 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला द्वारा उसके खेत से इलेक्ट्रिक झटका मशीन एंव बैटरी कीमती 10,000 रू. कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने बाबत् रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से थाना पथरौटा में अपराध क्रमांक 239/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पथरौटा उप निरी. संजीव पवार, प्र.आर. 497 हरिशंकर अहिरवार, वरिष्ट आर. 306 नीतेश दंवडे, आर.114 धीरज राठौर, आर.213 मनोज डोगरे, आर. 914 आकाश बारस्कर एवं सायबर सेल से आर. 907 दीपेश सोलंकी की विशेष सराहनीय भूमिका रही हैं ।
