पथरौटा पुलिस द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम टांगना में चोरी करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इटारसी । शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम टांगना के परिसर में स्थित किचन शेड का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गैस टंकी, स्टील के डिब्बे, गेहूं एवं चावल की बोरियां चोरी कर ली गई थी, जिसकी रिपोर्ट दिनांक 08.11.2025 को ग्राम टांगना की सरपंच सरोज उइके पति बसंत उइके द्वारा थाना पथरौटा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर थाना पथरौटा में अपराध क्रमांक 284/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों मुकलेश चीचाम पिता प्रेमलाल चीचाम उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टांगना, सूरज धुर्वे पिता प्रकाश धुर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टांगना, सागर उइके पिता रेवाराम उइके उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम टांगना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों से चोरी गया मशरूका – एक गैस टंकी, स्टील के डिब्बे, गेहूं एवं चावल की बोरियां कुल कीमत लगभग 4700 रुपये ग्राम टांगना से बरामद किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक संजीव पवार थाना प्रभारी पथरौटा, सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश मालवीया, प्रधान आरक्षक 348 दीपक जनोरिया, आरक्षक 338 संजय कुशवाहा, आरक्षक 882 संजय गिनारे तथा चालक आरक्षक 773 जयप्रकाश पाठे का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।
