NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

बाल विवाह रोकथाम अभियान एवं स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

इटारसी । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी तारतम्य में बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 20 में किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग एवं लायंस क्लब पंख के सामंजस्य से वार्ड क्रमांक 20 में बाल विवाह रोकथाम अभियान एवं महिलाओं के स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लाइंस क्लब पंख से लाइंस क्लब अध्यक्ष लायंस श्रीमती पूनम चेलानी, लायन हंगर डीसी ऋतु राजपूत, लायंस बीना तिवारी, लायंस हंगर डीसी बलजीत कौर शोखी, सचिव लायंस विनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायंस शशि अग्रवाल एवं महिला एवं बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला उपस्थित रही।

लायंस बलजीत शोखी, बिना तिवारी एवं रितु राजपूत के द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं का मधुमेह और रक्तचाप की जांच की गई एवं सभी महिलाओं को स्वास्थ सम्बंधित सलाह दी। उन्‍होने सभी महिलाओं को सलाह दी की अपनी दैनिक दिनचर्या का ध्यान रखना जरूरी है सही समय पर खान पान नहीं होने के कारण ही महिलाएं कई बीमारियों का शिकार हो रही हैं इसलिए सभी को अपना विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा अभियान के अंतर्गत सभी को सतर्क किया गया कि कल देव उठनी एकादशी पर अधिकतर बाल विवाह होते जिन्हें हमें रोकना है जिसके लिए हेल्प लाइन नम्बर और बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी को शपथ दिलाई गई कि हम अपने आस पास बाल विवाह नहीं होने देंगे।

लायंस क्लब पंख की ओर से सभी उपस्थित बच्चों को खिलौने, फल एवं बिस्किट वितरण किए गए प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य सभी समस्त हितग्राही महिलाएं बालिकाएं उपस्थित रही।

इसके अतिरिक्त परियोजना अंतर्गत आने वाले वार्ड एवं केंद्रो पर स्कूलों में भी जागरूकता हेतु बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बस्तवार श्रीमती रेखा चौरे एवं राखी मौर्य, श्रीमती मीना उपस्थित रही।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *