गीता जयंती के अवसर पर एसपीएम के एचआरडी सभागृह में विशिष्ट आयोजन सम्पन्न हुआ।
नर्मदापुरम । एस पी एम में गीता जयंती पर एक विशिष्ट आयोजन किया गया जिसमें भगवद्गीता गीता की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर व्याख्यान एवं प्रस्तुति दी गई।विस्तृत जानकारी देते हुए डीजीएम(जनसंपर्क/राभा) संजय भावसार ने बताया कि यह व्याख्यान एवम प्रस्तुति मुख्य महाप्रबंधक बेंकटेश कुमार एवं डॉ अशेष अविनाशी, संयुक्त महाप्रबंधक(मानव संसाधन) द्वारा कार्यपालकों, पर्यवेक्षकों आदि स्टाफ को दी गई, अपने उदबोधन में बेंकटेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपना विराट स्वरूप के दर्शन देकर अपना कर्म करने के लिए प्रेरित किया गया वैसी ही इस काल मे सतत मोटिवेशन की सभी को आवश्यकता है। गीता के विविध अध्याय का संदर्भ देकर उनके द्वारा क्रोध के नकारात्मक पक्ष और भक्ति अर्थात कर्म के प्रति सतत समर्पण के बारे में बताया गया और बेहतर प्रबंधन का आधार गीता को बताया गया।
कार्यक्रम के अन्य वक्ता डॉ अशेष अविनाशी द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों द्वारा बेहतर लीडरशिप के लिए गीता को आधार बनाकर प्रबंधकीय गुणों को विकसित किया जा रहा है एवं इमोशन मैनेजमेंट, डिसीजन मेकिंग आदि के लिए गीता को संदर्भित किया जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।
आभार प्रदर्शन सुश्री प्रतिभा गौतम, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया ।

