गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान कर हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन

सोहागपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर सोहागपुर में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए गए इस अभियान का समापन आज पलकमती नदी के मातापुरा घाट, खेड़ापति माता मंदिर परिसर एवं कोर्ट चौराहा स्थित पार्क में श्रमदान कर किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद सोहागपुर द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान संचालित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। नगर परिषद ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में योगदान दें।