NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

पहले दिन 116893 नोनिहालों ने दवा पी, जिला अस्पताल में राज्यसभा सांसद ने एवं लोकसभा सांसद ने बनखेड़ी एवं पिपरिया में बच्चों को दवा पिलाकर की अभियान की शुरूआत, 

नर्मदापुरम। रविवार 12 अक्टूबर से जिला नर्मदापुरम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रारम्भ हुआ। समाचार लिखे जाने तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभियान के प्रथम दिन 0 से 5 वर्ष आयु के 116893 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई जिला अस्पताल नर्मदापुरम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया, इस अवसर पर डॉ. नरसिंहं गेहलोत सीएमएचओ, डॉ. सुनीता कामले सिविल सर्जन, डॉ. गजेन्द्र यादव आरएमओ, डॉ. सुनील जैन हार्ट चिकित्सक, डॉ. डीसी किंगर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रविंद्र शिशु विशेषज्ञ, सुनील साहू जिला मीडिया प्रभारी, ओपी तुमराम एएसओ, सतीश पटैल डीव्हीएम, शैलेन्द्र अहिरवार डाटा मैनेजर, एलएचव्ही, नर्सिंग ऑफीसर एएनएम, आशा कार्यकर्तायें उपस्थित रही। इसी कम में पिपरिया ब्लॉक में लोकसभा सासंद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं डॉ. रिचा कटकवार बीएमओ, बनखेड़ी में हरीश मालानी अध्यक्ष नगरपरिषद एवं डॉ. जेएस परिहार बीएमओ, सौहागपुर में लता पटैल अध्यक्ष नगरपंचायत, अश्विनी सरोज एवं डॉ. रेखा गौर बीएमओ सेमरीहरचंद में सरपंच चेतन मीना माखननगर में ठाकुर विधायक विजयपाल सिंह एवं डॉ. कल्याणी यादव बीएमओ, इटारसी में भरत वर्मा विधायक प्रतिनिधि, डॉ आर दयाल आईएमए अध्यक्ष एवं डॉ आर के चौधरी अधीक्षक डोलरिया में योगेन्द्र सिंह राजपूत, शीला साहू सरपंच एवं डॉ अक्षय रघुवंशी बीएमओ सुखतवा में आशा सुखदेव सरपंच एवं डॉ आर एस मीणा बीएमओ, सिवनीमालवा में विधायक प्रेमशंकर वर्मा प्रीति शुक्ला, एवं डॉ शेखर रघुवंशी, पचमढ़ी में डॉ विकास टैगोर ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान शुभारम्भ किया गया। पोलियो दल एएनएम, आशा एवं ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मोबालाइजेशन करते हुये बच्चों को पोलियो दवा पिलाई बायें हाथ की उँगली पर निशान लगाये तथा टेलीशीट प्रपत्र पूर्ण किया गया अभियान की नोडल अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा मॉनीटॅरिंग की गई। कहीं पर भी किसी भी हितग्राही को प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ। आज छूटे हुये बच्चों को पोलियो दल द्वारा 13 एवं 14 अक्टूबर को घर घर जाकर हाउस मार्किंग के साथ, शासकीय एवं निजी प्रायमरी स्कूलों, प्ले स्कूलों मदरसों एवं ऑगनवाड़ी केन्द्रों में दवा पिलाई जायेगी ।

आज 12 अक्टूबर रविवार को सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत ने यूपीएचसी पुरानी इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानी एवं टॉगना, उपस्वास्थ्य केन्द्र भीलटदेव स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया एवं उपस्थित स्टॉफ से आमजन को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा आवश्यक सुधारात्मक हेतु निर्देश दिये, पीएचसी जमानी में सीएमएचओ ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाई ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *