न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत केन्द्रीय जेल में विधिक जागरूकता शिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में एवं श्री विजय कुमार पाठक न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम की अध्यक्षता में नर्मदापुरम की निःशुल्क विधिक सहायता को आम जनता तक न्याय की पहुंच में लाने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के समन्वय से केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में विधिक जागरूकता शिविर एवं जेल बंदियों की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता परिषद का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन, चिकित्सा टीम सहित उपस्थित रहे।
आयोजन में सचिव विजय कुमार पाठक द्वारा व्यक्त किया गया कि अधिक से अधिक जेलबंदी निःशुल्क विधिक सहायता से लाभन्वित होवें, एवं न्यायालय द्वारा निर्णय पारित होने के उपरांत अविलंब अपील विधिक सहायता के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बंदियों को प्राप्त विधिक सहायता के संबंध में जानकारी ली गयी, साथ ही डिफेंस काउंसिल द्वारा उनके प्रकरणों के संबंध में ‘जानकारी प्रदान कर बंदियों की समस्या का निराकरण किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह द्वारा बताया गया कि निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध मे अवगत कराया गया, अपील एवं जमानत संबंधी प्रावधान के बारे में अवगत कराया गया। सचिव विजय पाठक के द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशत किया गया कि जेल में ऐसा कोई व्यक्ति निरूद्ध ना रहे, जिसकी सजा पूर्ण हो चुकी है, सजा पूर्ण होने के उपरांत नियमानुसार उसे तत्काल रिहा किया जावें। उक्त शिविर में केन्द्रीय जेल के जेल अधीक्षक, लीगल डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
