NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

मैराथन सद्भावना दौड़ के साथ न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा जबलपुर की निदेशक तृप्ति शर्मा, प्रधान एवं सचिव न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा, नागालैंड के मार्गदर्शन में 09 नवंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के तहत सद्भावना दौड़ का आयोजन विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता के रूप में आयोजित इस दौड़ में विभिन्न विद्यालयों, चर्चों और अन्य समूहों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मैराथन दौड़ में विजेताओं के परिणाम इस प्रकार रहे –

पुरुष वर्ग में प्रथम अंकुश धनवारे, द्वितीय ओमप्रकाश भलावी एवं तृतीय सौम्य परदेशी रहे। महिला वर्ग में प्रथम आयुषी सराठे, द्वितीय मनीषा उइके एवं तृतीय नितिशा भलावी रहीं। दौड़ के समापन उपरांत पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को न्यायाधीशगण द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतिभागियों को नालसा लोगो वाली टोपी, टी-शर्ट एवं नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए।आयोजन में विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जफर इकबाल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश अभिनव कुमार जैन, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश शशि सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोज अख्तर, न्यायाधीश/सचिव विजय कुमार पाठक, न्यायाधीश स्वाति कौशल, न्यायाधीश के. शिवानी, न्यायाधीश दिव्या मित्तल, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, हॉकी कोच खेल विभाग जयसिंह भदौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह, पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग, चिकित्सीय दल, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, शासकीय विधि महाविद्यालय, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सर्वाइट स्कूल, समेरिटंस स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राचार्यगण, शिक्षकगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण का सहयोग एवं सहभागिता रही।

कार्यक्रम की रूपरेखा जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह द्वारा तैयार की गई और न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों एवं विभागों का आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *