NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनवाड़ी में मनाया गया पोषण कार्यक्रम

नर्मदापुरम। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 16 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 56 में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधी श्रीमती प्रेमलता तोमर एवं शिक्षाविद् डॉ. मयंक तोमर ने संयुक्त रूप से बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की और पोषण सप्ताह मनाया।

इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक वस्तुएँ समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि वे बच्चों के पोषण और शिक्षा के प्रति जागरूक रहें तथा नियमित रूप से आंगनवाड़ी की गतिविधियों में भाग लें।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विधिता तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर कविता सैनी, संगीता गोहला, अर्चना पुरोहित, ज्योति रघुवंशी, संजू गोहला और पुष्पा केवट सहित स्थानीय महिलाएँ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *