नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने किया मतदान केंद्रों का भ्रमण
नर्मदापुरम्। भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 के नर्मदापुरम नगरीय निकाय क्षेत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। कार्य तेजगति और पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर नगरीय निकाय की नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया।
सहायक नोडल अधिकारी सुनील राठौर ने बताया कि सोमवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा नगर में स्थापित 60, 61 सदर बाजार, 73 पुलिस लाइन में पहुंचकर एसआईआर का कार्य कर रहे बीएलओ से चर्चा की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण पारदर्शितापूर्ण और तीव्रगति से करें। किसी भी तरह की इस कार्य में लापरवाही न करें। सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा मतदाताओं से भी चर्चा की गई। बीएलओ से कार्य के तहत मैपिंग, ई- एफ फार्म वितरण, बीएलओ एप में ई-एफ फार्म वितरण की एंट्री तथा मैपिंग हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु स्वयं मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें अवगत कराया।
नोडल अधिकारी एवं सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र नर्मदापुरम में करीब 94 बीएलओ और 94 सहायक कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिनकी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
