नवरात्रि पर कायस्थ समाज ने कन्याओं की पूजा, आरती कर पखारे पैर, परोसी खीर, पूरी और हलवा उपहार स्वरूप वितरित की सामग्री

नर्मदापुरम। अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर चित्रगुप्त घाट पर एक विशेष आयोजन किया गया। सप्तमी के दिन समाज के लोगों ने मंदिर में कन्याओं की पूजा अर्चन की और उन्हें विधिवत आरती पूजन कर उनके पैर पखारे। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सीबी खरे अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, आदित्य, लालता प्रसाद, आशीष श्रीवास्तव , आशुतोष सक्सेना,सुरेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, प्रीति खरे, जानकी आदि शामिल रहे। कायस्थ समाज के लोगों ने कन्याओं की पूजा अर्चन की कन्याओं को कन्या भोज कराया गया। उन्हें खीर, पुरी, हलवा और अन्य व्यंजन की प्रसादी ग्रहण कराई गई। इसके बाद कन्याओं को उपहार स्वरूप सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर समाज की महिलाएं पुरुष सदस्य भी उपस्थित थे। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है और नवरात्रि के पावन पर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है।