नपा ने 115 दुकानों का बनाया लेआउट, लाइसेंसधारकों को ही आवंटित होंगी दुकानें

नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा फटाखा व्यापारियों और ग्राहकों के लिए गुप्ता ग्राउंड में बाजार सजाया जा रहा है। गुप्ता ग्राउंड में नपा द्वारा 115 दुकानों का लेआउट डाला गया है। जिनका आवंटन 14 अक्टूबर से किया जाएगा।फटाखा बाजार प्रभारी हरिश गोस्वामी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर फटाखा बाजार लगाया जा रहा है। फटाखा बाजार में नगरपालिका द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है। गुप्ता ग्राउंड के बाहर कोई दुकान लगाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंसधारियों को ही 14 अक्टूबर से दुकानें आवंटित की जाएंगी।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि 115 दुकानों का लेआउट डाला गया है। पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं, गैलरी बनाई जा रही है। नपा द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था के साथ ही दमकल की व्यवस्था की जाएगी। इस बार पूरा फटाखा बाजार कैमरे की नजर में रहेगा। दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र के साथ ही रेत से भरी बाल्टियां भी रखनी होगी। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।