रेलवे के विकास कार्यों को गति देने के लिए रखे आवश्यक प्रस्ताव – सांसद दर्शन सिंह
भोपाल । लेक फ्रंट ताज होटल, में भोपाल मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसद गणों के साथ महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में भोपाल मंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत रेल सुविधा विस्तार एवम बिभिन्न योजना/परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। साथ ही उपस्थित सभी माननीय सांसद गणों ने संबंधित संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा विस्तार/ योजनाओं हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रेषित किये। यह बैठकें नियमित रूप से रेलवे और जन प्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करने और स्थानीय स्तर पर रेलवे के विकास कार्यों को गति देने के लिए आयोजित की जाती हैं।
बैठक के दौरान लोकसभा क्षेत्र नर्मदापुरम नरसिंहपुर से संबंधित रेलवे से जुड़ी प्रमुख मांगों और सुझावों को प्रमुखता से रखा। जिसमें मुख्य रूप से एमएसटी (MST) की दूरी 150 किमी से बढ़ाकर 200 किमी करने का आग्रह किया। ट्रेन स्टॉपेज हेतु नरसिंहपुर, करेली, बोहनी, गाडरवारा, सालीचौका, जुनेहटा, बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, गुरमखेड़ी, बागरा तवा, सोनतलाई, गुर्रा, इटारसी, पवारखेड़ा, ताकु, डोलरिया, सिवनी मालवा एवं नर्मदापुरम सहित अन्य स्टेशनों के विकास की मांग रखी। इस अवसर पर श्री चौधरी ने रेलवे अंडर ब्रिज एवं ओवर ब्रिज के दुरुस्तीकरण, निर्माण एवं नक्शे में आवश्यक परिवर्तन के विषय में भी विशेष रूप से चर्चा की जिनमें बनखेड़ी, मनकापुर, बांसखेड़ा, पिपरिया, सालीचौका, सोहागपुर, कन्हवार, इटारसी, ख़ुटवासा, सोनासावरी, हथवास, नर्मदापुरम, बंगलिया, आजमगढ़ आदि स्थान शामिल रहे। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए शटल ट्रेन के स्थान पर नई MEMU ट्रेन प्रारंभ करने की मांग भी की गई।
